How to be a positive person

POSITIVE ATTITUDE रखना आपकी सभी समस्याओं को हल नहीं करेगा लेकिन इस काम के लिए आपको तैयार जरूर कर देगा ।
सकारात्मक बनिए , Be Positive क्योंकि Positive Attitude रखने के बहुत फायदे हैं इससे आप अपने अंदर हमेशा यह विश्वास पाएँगे जो होता है अच्छे के लिए होता है , जिससे आप सफलता पाने की शक्ति महसूस करेंगे और सबसे बड़ी बात ये कि Law of Attraction के कारण आप जितना अच्छा सोचते हैं और जैसा विश्वास करते हैं वैसा ही आपके साथ होता है ।
लेकिन पहले ये जानना होगा कि Positive होना क्या है ? और Positive Person कैसे बना जा सकता है ?
सकारात्मक बनने से मतलब है सारी चीजों को स्वीकार करना , खुश रहना , अपने ऊपर विश्वास करना कि आप कर सकते हैं और प्रत्येक Situation में अच्छा पक्ष देखना ।

Friends !  Positive Person कैसे बनें , ये Answer हमनें zen habits ( BY LEO BABAUTA ) से लिया है , यहाँ कुछ Steps हैं जिन्हें प्रयोग करके आप भी Positivity की ओर कदम बढ़ा सकते हैं ।

How to Become a Positive person - :

★ किसी काम को करते वक्त अनुभव कीजिए ऐसा करना संभव है , बजाय अपने आप से ये कहने के कि आप क्यों नहीं कर सकते  ।

★ अपने आप से बात करते वक्त या कुछ भी सोचते समय ध्यान रखिए कि आप क्या सोच रहे हैं , आपके मन में क्या चल रहा है ।

★ नकारात्मक विचारों को कुचल दीजिए ।

★ और उन्हें अपने सकारात्मक विचारों से बदल दीजिए ।

★ आपके पास जो भी है उससे संतुष्ट रहिए और उनका आदर कीजिए ।

★ अपने जीवन के प्रति , आपके जो दिया गया है उसके प्रति और दूसरों के प्रति हर दिन कृतज्ञता व्यक्त कीजिए ।

★ आपके पास जो है उस पर ध्यान केन्द्रित कीजिए , न कि उन चीजों पर जो आपके पास नहीं है ।

★ दूसरों से अपनी तुलना मत कीजिए बल्कि उनसे प्रेरणा लीजिए ।

★ आलोचनाओं को या नकारात्मक पक्षों को सही ढंग से स्वीकार कीजिए अर्थात् जो सही है वह सोचिए , भ्रामक चीजों से दूर रहिए ।

★ लेकिन Naysayers( नकारात्मक विचारधारा रखने वाले लोगों ) पर ध्यान मत दीजिए ।

★ बुरी चीजों को छुपे हुए वेश में अच्छी चीजों के एक भाग के रूप में देखिए ।

★ असफलता को सफलता के रास्ते पर मिलने वाला एक पड़ाव समझिए ।

★ सकारात्मक लोगों की संगति और सकारात्मक  माहौल में रहिए ।

★ शिकायतें कम कीजिए और मुस्कुराइए ज्यादा ।

★ महसूस कीजिए कि आप पहले से ही सकारात्मक व्यक्ति हैं ।

★ अब अपने अगले काम के साथ ही सकारात्मक बन जाइए ।

पहले इन आदतों पर Focus कीजिए , फिर आप किसी भी परिस्थति में सकारात्मकता ( Positivity ) खोज लेंगे ।
_________________________

मेरी राय में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप प्रकृति पर विश्वास करना सीखिए , संसार में जो कुछ भी होता है उसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर है भले आप वह जानते हों या नहीं , ईश्वर पर भरोसा रखिए , अपने आप पर भरोसा रखिए । यह विश्वास आपके सभी कार्यों को संभव बना देगा ।

Previous
Next Post »