आपकी अपनी कहानी

प्रिय रीडर्स अब आपको writing में भी मेरा सहयोग देना होगा । आप भी अपनी सफलता और असफलता की कहानियाँ मुझे भेजिए । आपके जीवन से जुड़ी आपकी अपनी कहानी या कोई ऐसी विशेष घटना जिसे आप महत्वपूर्ण मानते हैं ।
कोई कल्पना नहीं - कोई पुरानी कहानी नहीं , कोई सुना-सुनाया वाकया नहीं , किसी लेखक की रचना नहीं ... कोई झूठा किस्सा नहीं ।
बल्कि आपकी अपनी कहानी ... अपने जीवन की सच्चाइयाँ ... अपने जीवन की लड़ाईयाँ ... अपने जीवन की गलतियाँ ... अपने जीवन की कमियाँ ... अपने दुःख-अपने दर्द ... अपना अकेलापन ... अपनी निराशा ... अपना ग़म ... अपनी मजबूरियाँ ... अपनी कहानियाँ ... ।
केवल वास्तविक जीवन का सत्य !
असल जिंदगी का संघर्ष !
आपके मन की उलझन !
और जो भी बात आपको प्रेरणादायी लगे , कोई सबक सिखाए या कोई शिक्षा दे चाहे कविता हो कहानी के रूप में हो या कुछ कथन ही हों ; आप मुझे ईमेल कर दीजिए ।

यह सब क्यों ____ ¿?
दोस्तों ! फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाॅट्सअप आदि सोशल-साइट्स पर जब हम लोगों की प्रोफाइल्स व फोटोज़ देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे उनका जीवन कितना खुशहाल है , कितना समृद्ध है , कितना बढ़िया है और हम ???
वे घूम रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं, मौज-मस्ती कर रहे हैं और हम ??? पर क्या वाकई ऐसा है ?
एक शोध में सामने आया है सोशल मीडिया में दूसरों को इतनी अच्छी तरह से लाइफ जीते देखकर, हम अपनी लाइफ से असंतुष्ट हो जाते हैं और फिर यह डिप्रेशन का कारण बनता है ।
लेकिन सच हम सब जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में पूर्णतः सुखी कभी नहीं हो सकता ।
मैंने तो ऐसा कोई इंसान नहीं देखा जिसके जीवन में कोई तकलीफ न हो या न रही हो ।
क्या आपने देखा है ? यदि हाँ ! तो जरूऱ आप उसके बारे में अच्छे से नहीं जानते होंगे ।
क्योंकि हम अपने बारे में केवल अच्छी-अच्छी बातें ही कहते हैं , बस सफलताओं और गुणों को ही बताते हैं और लोग वही सुनते भी हैं ।
पर क्या कभी हमने किसी को अपनी कमियाँ सुनाईं हैं ?
अपनी असफलताएँ शेयर की हैं ?
अपनी गलतियाँ स्वीकारी हैं ?
अपना दुख प्रकट किया है ?
कभी अपना सच बताया है ?
क्या अपनी निराशा दिखाई है ? 
नहीं न !
अब समय है अपनी असफलताओं को सुनाने का ! अपने संघर्षों और कोशिशों को बताने का ! अपनी गलतियाँ बताने का !
जिससे आपके मन की बात भी शेयर हो और हम उन से सबक भी सीख सकें ।
अतः अब आप अपने जीवन का घटनाक्रम प्रेरणादायक लेख/कविता/कहानी/कथन के तौर पर , जो आपके अपने अनुभवों का निचोड़ होंगे ; हमें लिख भेजिए :
adbhutlife97@gmail.com पर ।
यदि आप चाहें तो अपना नाम-संक्षिप्त परिचय, फोटो और स्थान का नाम भी मुझे भेज सकते हैं ।
आपके द्वारे भेजे गए लेख को हम इस ब्लाॅग पर पब्लिश करेंगे ; वो भी आपके नाम-फोटो और संक्षिप्त परिचय के साथ ।
परंतु यदि आप अपने बारे में न बताना चाहें तो केवल अपने नाम के साथ भेज दीजिए । यदि आप चाहें तो नाम भी परिवर्तित कर सकते हैं ।
आपकी ईमेल-आई डी व जानकारी पब्लिश करनी है या नहीं यह भी जरूर लिखें । आपका ईमेल हमारे पास पूर्ण सुरक्षित रहेगा ।

आप भी मुझे Gmail करिए -
" adbhutlife97@gmail.com "
WELCOME AT ADBHUTLIFE !!!
Previous
Next Post »